उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार की आर्थिक विफलताओ को देखते हुए राज्यापाल से राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने की मांग की है। क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं। वह यहां पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। वर्मा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्यापाल को पत्र भी लिखा है ताकि इस ओर उचित कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से ढगमगा चुकी है। इस सरकार के कार्यकाल में ट्रेजरियां कई माह से बंद पड़ी हुई हैं। 10 हजार की राशि से अधिक की ट्रांजेक्शन ट्रेजरियों में नहीं हो पा रही है। इसका सबसे बड़ा नुकसान ठेकेदारों को हो रहा है। कई ठेकेदारों को तो भुखे मरने तक की नौबत आ चुकी हैं। अभी तक न ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो पाया है और न ही आम जनता को राहत मिल पाई है। पेंशनरों के करोड़ों रुपये के लाभ पेडिंग पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री के करीबियों पर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं। कि इस सरकार के कार्यकाल में कर्मचारियों के साथ ही आम जनता भी परेशान है।
संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल