मानवाधिकार दिवस पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। धर्मशाला के खनियारा स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के विधि विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक कार्यरत डॉ. नमिता मिन्हास राणा ने बतौर मुख्य वक्ता के मानवाधिकारों के महत्व पर जानकारी दी।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष मानवाधिकार का मूल विषय ” हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी” है और इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए समाज में समता, स्वतंत्रता और न्याय की स्थापना के लिए मानवाधिकारों का पता होना अत्यंत आवश्यक है।

डॉ. नमिता मिन्हास राणा ने अपने वक्तव्य में मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इसके प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने वेदों , पुराणों से मानव के अधिकारों के इतिहास की जानकारी देते हुए आज के दौर में कानूनी रूप से मानवाधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मानवाधिकारों को समाज के हर वर्ग के लिए गरिमामय जीवन जीने का आधार बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक सीमा भाटिया और कुमारी शिल्पा ने किया। महाविद्यालय के कला संकाय विभाग के सहायक प्राध्यापक सुमन कुमार, पूजा वासुदेवा, डॉ. शिल्पी, मोनिका, राधिका और छात्रों ने इस व्याख्यान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें