रोटरी क्लब पालमपुर ने किया शिक्षकों को सम्मानित

उज्ज्वल हिमाचल। राजपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयुक्त नगर निगम एचएएस डॉ. आशीष शर्मा बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। रोटरी क्लब पालमपुर के वार्षिक प्रकल्पों में सितंबर माह साक्षरता मिशन से जुड़ा होता है और उसी के अंतर्गत प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष सम्मानित होने वाले शिक्षकों में  घुग्गर से आभा पीटर, जीएचएस टांडा से अनिता शर्मा, केएलबी डीएवीडीएवी से चंपा देवी, जीएसएसएस बिंद्रावन से दीपिका सिंह, जीएसएसएस पालमपुर से मनीषा कटोच सेंट पॉल से निधि गुप्ता, पीएम श्री जीएम एसएसएस से संदीपा, बीपीवी एसएसएस बैजनाथ से संजय शर्मा, जीएसएसएस बंदला से सतीश कुमार, एनकेएसडी घुग्गर से शगुन जसवाल, एनपी एसएसएस बिंद्रावन से सोनिया, जीजीडीएसडी राजपुर से डॉ. सुमन चौधरी, माउंट ऑलिव मिशन स्कूल से शर्मिला देवी और सीएसकेएचपीकेवी से डॉ डी.के शर्मा को शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षण स्मृति के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सतीश चंद्र शर्मा ने शिक्षकों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम एचएएस डॉ. आशीष शर्मा ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, शिक्षा के साथ छात्रों को भी सामाजिक कार्यों से जुड़ने का आवाह्न किया। महाविद्यालय और रोटरी क्लब  की ओर से मुख्यातिथि को फूल शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सहायक प्राध्यापक डॉक्टर शिल्पी ने शिक्षक दिवस और रोटरी क्लब पालमपुर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए क्लब के प्रथम अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार शर्मा के अतुलनीय योगदान का भी वर्णन किया।

महाविद्यालय में हुआ रोटरेक्ट क्लब का गठन

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में रोटरेक्ट क्लब का गठन भी किया गया। रोटरी क्लब पालमपुर के प्रेसिडेंट रोटेरियन सुरेंद्र मोहन, सचिव राजेश सूद ,  रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष और कॉलेज के निदेशक व प्राचार्य रोटेरियन डॉ. विवेक शर्मा की उपस्तिथि में इस क्लब का गठन किया गया। क्लब के समन्वयक सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बीकॉम की आस्था महाविद्यालय के रोट्रेक्ट क्लब की प्रधान, राहुल उपप्रधान, महक महासचिव और बीए से दीपाली को सचिव नियुक्त किया गया। महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब पालमपुर के साथ मिलकर महाविद्यालय के छात्र बेहतरीन कार्य करेंगे और अपना पूरा सहयोग देंगे।

ये रहे उपस्थित

रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष व सचिव, रोटेरियन सुरेंद्र मोहन, डॉ. राजेश सूद, शिक्षण एवं ई-लर्निंग समिति के अध्यक्ष डॉ.सतीश चंद्र शर्मा, रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष और जीजीडीएसए कॉलेज के निदेशक व प्राचार्य रोटेरियन डॉ. विवेक शर्मा के अतिरिक्त रोटरी क्लब के अन्य  रोटेरियन बीसी अवस्थी, पंकज जैन, सार्जेंट एन आर्म संदीप शर्मा व अन्य सदस्य,महाविद्यालय का शिक्षक वर्ग और विद्यार्थी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट राजपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...