जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में छात्रों को मिलेगी प्लेसमेंट

आईटी कंपनियों इंफोसिस और एनआईआईटी के सहयोग से दिया जाएगा प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर (पालमपुर) में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है। कालेज में एनआईआईटी फाउंडेशन और इंफोसिस जैसी प्रसिद्ध आईटी कंपनियों के सहयोग से “हाइब्रिड ट्रेनिंग प्रोग्राम इन प्रोफेशनल एज” पहली बार हिमाचल में किसी महाविद्यालय से शुरू किया जा रहा है और जीजीडीएसडी महाविद्यालय को ये अवसर मिला है। करियर में सफलता के लिए आवश्यक कौशल जैसे कम्युनिकेशन, टीम वर्क, प्रॉब्लम सॉल्विंग, प्रोफेशनल एटिक, टाइम मैनेजमेंट और डिसिजन मेकिंग जैसे कोर्स सभी संकाय के विद्यार्थियों को करवाए जाएंगे। एनआईआईटी फाउंडेशन इंफोसिस के सहयोग से इस प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद छात्रों को न केवल प्लेसमेंट में सहायता देगा बल्कि एक प्रतिष्ठित प्रमाणपत्र भी कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को प्रदान किया जाएगा।

महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि आज के प्रतियोगी युग में ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम का होना विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस प्रकार के कौशल के बिना कॉरपोरेट जगत में प्रवेश पाना मुश्किल होता है और इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी में ये हुनर होना बहुत जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को कंपनी द्वारा नौकरी के अवसर भी दिए जाएंगे।

महाविद्यालय में कंपनी के सहयोग से एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम हो चुका और विद्यार्थियों के करियर को एक नई दिशा देने का ये एक बेहतरीन अवसर भी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरंभिक तीन बैच के लिए 90 छात्रों का चयन कर लिया गया है और विद्यार्थी अगर इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के इच्छुक हैं तो वह महाविद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक डॉ. शिल्पी से संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थियों का तीसरा बैच जनवरी माह में प्रारंभ किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें