उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वोकेशनल विभाग के 2024-25 सत्र के छात्रों के साथ एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान छात्रों को पावर प्वाइंट प्रस्तुत के माध्यम से वी-वॉक के बारे में अवगत करवाया और जरूरी विषयों पर जानकारी दी। जिन छात्रों की परिवारिक आय 2 लाख से कम है उन छात्रों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 1 हजार प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता दिया जाता है। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में काम आने वाले कौशल को भी उन्नत किया जाता है।
जिसके लिए छात्रों को समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण व गेस्ट लेक्चर ऑन जॉब ट्रेनिंग करवाई जाती है।
वी-वॉक की डिग्री द्वारा छात्रों को रोजगार प्राप्त करने का कौशल प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्रदान करवाना वी वॉक का उद्देश्य है। रिटेल मैनेजमेंट से छात्र अनिल कुमार और एच एंड टी से अनिकेत ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर वी-वॉक विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सोहन कुमार वोकेशनल विभाग से प्रो. सीमा ओहरी, प्रो. किरण बाला, प्रो. सुरजीत और वोकेशनल अंकुश महाजन, विजेंदर जरियाल, पंकज जरियाल, मुकेश शर्मा, प्स्मृति नलवा, दीपिका, अमित कुमार, राकेश कुमार उपस्थित रहे।
संवाददाताः विनय महाजन