वायु प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को दिए टिप्स

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा दिवाली पर पटाखे फोड़ने और पटाखों की शोर सीमा और वायु गुणवत्ता मानकों के अनुपालन के संबं GVध में महाविद्यालय के प्राचार्य के दिशा निर्देशानुसार एक पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। ईको क्लब के संयोजक डॉ. राकेश कुमार और सदस्य डॉ. सत्य प्रकाश और डॉ. मनोज कुमार ने महाविद्यालय के सभी संकायों के लगभग 1500 विद्यार्थियों को राज्य में वायु और ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में उनकी कक्षाओं में जाकर शिक्षित किया।

उन्होंने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए त्यौहारी सीज़न के दौरान विशेष रूप से दिवाली के दौरान, रात 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे के बीच और ‘साइलेंस जोन’ में हर समय पटाखे न जलाने हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया । उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने, पटाखे फोड़ते समय बुजुर्गों, रोगियों, छोटे बच्चों, स्वयं, पर्यावरण और अन्य एहतियाती उपायों का भी ख्याल रखने को कहा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें