आर्य कॉलेज के वंश ने अंतरराष्ट्रीय कुराश कोच की उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का नाम किया रोशन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के 19 वर्षीय बीए. तृतीय बर्ष (अंग्रेजी विभाग) के छात्र वंश ने एक अंतरराष्ट्रीय कुराश कोच की उपलब्धि हासिल करके महाविद्यालय के साथ-साथ राज्य का भी नाम रोशन किया। वंश ने उज्बेकिस्तान गणराज्य के राज्य शारीरिक शिक्षा और खेल विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित तीन महीने के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस प्रशिक्षण के लिए उज्बेकिस्तान का दौरा किया। उन्होंने वहां एक प्रवेश परीक्षा पास की और प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिला लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद वे लिखित परीक्षा में शामिल हुए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय कोच के रूप में आई के ऐ लाइसेंस प्रदान किया गया। वह इस लाइसेंस को प्राप्त करने के बाद ‘ए’ स्तर के कोच लाइसेंस के लिए परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। कुराश उज्बेकिस्तान के लोगों की एक राष्ट्रीय कुश्ती है। कुराश का मतलब है निष्पक्ष रूप से हासिल करना। इसे पहली बार 2018 में एशियाई खेलों में शामिल किया गया था। नुरपुर के देव भराड़ी सुल्याली गांव के सुनील सिंह के बेटे वंश ने अपने माता-पिता और गांव का नाम बुलंदियों पर पहुंचाया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने वंश को उसकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी छात्र वंश से प्रेरणा लेंगे और इस खेल में रुचि लेंगे। प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया ने भी वंश और उसके माता-पिता को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस मौके पर प्रोफेसर मंजीत सिंह, प्रोफेसर रीमा कुमारी व कार्यालय अधीक्षक संदीप पठानियां ने भी वंश व उसके परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें