सरकार की अफसरशाही आए दिन ले रही जनता विरोधी निर्णय

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने सरकार के जनता विरोधी निर्णय की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार की अफसरशाही बिना सोचे समझे गलत निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले मजदूरों के कार्य के समय में बढ़ोतरी कर दी और अब एपीएल और आयकर देने वाले एपीएल परिवारों पर राशन की सब्सिडी समाप्त करने का जनता विरोधी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के अनुसार प्रदेश का जो भी व्यक्ति 83 रूपए से ऊपर प्रतिदिन का कमाता है, वह राशन की सब्सिडी लेने का हकदार नहीं है।

82 रुपए प्रतिदिन से नीचे कमाने वाले व्यक्ति ही बीपीएल के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी एपीएल परिवार अमीरों की श्रेणी में नहीं आते हैं। उन्होंने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शराब डीजल पेट्रोल और बिजली पर कोविड सेस लगाकर कर लोगों को इस मुसीबत की घड़ी में परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने सरकार से बीपीएल की आय सीमा को 25 हजार बढ़ाकर 75 हजार करने का अनुरोध किया है।