उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाडा की नशा निवारण समिति ने रेड रिब्बन क्लब, एनएसएस और सामाजिक विज्ञान समिति ने कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। जिसमें डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशा नाश का द्योतक है। इसके सेवन से कोई भी सुखी एवं स्वस्थ नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे और युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने नशे को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी भी बच्चों को दी। उन्होंने कानून किस प्रकार से नशे को रोकने का प्रयास कर रहा है इस बात को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अगर कोई आपके घर अथवा गांव में नशे में संलिप्त है तो उसके बारे में पुलिस को जानकारी दे। महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार कौंडल ने कहा कि आज नशे के संदर्भ में हिमाचल इस स्थिति में पहुंच चुका है कि अब हमें जागरूक अभियानों की नहीं बल्कि निवारण की आवश्यकता है। उन्होंने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार कौंडल, डॉ.दायक, डॉ. संजय, डॉ. सुनील, डॉ. शालू, डॉ. अश्वनी, डॉ. सचिन और प्रो. राजगीर सहित कॉलेज का पूरा स्टाफ सहित मौजूद रहा।
संवाददाताः नरेश कुमार