कलस्टर समिति ने मटौर कॉलेज में स्वयं मूल्यांकन प्रतिवेदन का किया प्रत्यक्ष सत्यापन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

महाविद्यालय की राज्यस्तरीय रैंकिंग के लिए गठित कलस्टर स्तरीय समिति ने राजकीय महाविद्यालय मटौर में स्वयं मूल्यांकन प्रतिवेदन का प्रत्यक्ष सत्यापन किया। प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्ययन परिषद से मान्यता के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर भी मूल्यांकन करवा रही है। समस्त कॉलेजों का मूल्यांकन करने के बाद केंद्रीय कमेटी दौरा करेगी। हर पांच साल बाद नैक से मान्यता प्राप्त प्रत्येक कॉलेज की गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाता है। रैंकिंग के आधार पर ही केन्द्र सरकार से कॉलेजों को ग्रांट जारी होगी। इन दिनों राज्यस्तरीय टीम कॉलेजों का मूल्यांकन करने में जुटी हुई है। 16 नवम्बर को टीम ने ने राजकीय महाविद्यालय मटौर का निरीक्षण किया।

समिति की अध्यक्षता डॉ. अंजू आर चौहान, प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय ढलियारा ने की। डॉ0 अश्विनी के0 शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर समिति के उपाध्यक्ष, डॉ. राजीव रत्न, प्रो. के.के  शर्मा, डॉ. विकास धीमान, ओंकार चंद अन्य नामित सदस्यों के रुप में शिरकत की। समिति ने महाविद्यालय के भवन, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय और कार्यालय से सम्बंधित दस्तावेजों का गहनता से परीक्षण किया तथा समिति ने महाविद्यालय की ओर से प्रस्तुत स्वयं मूल्यांकन प्रतिवेदन का सर्वांगीण अध्ययन करते हुए कुछ बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्राचार्य ने बताया कि समिति की ओर से किए गए दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के आधार पर महाविद्यालय को स्टेट रैंकिंग प्रदान की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें