मटौर कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजकीय महाविद्यालय मटौर के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को जहां सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करना था वहीं यातयात के नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना भी था। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की व सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सूझबूझ से खेलने, उत्तर देने और जीवन में वाहन चलाते हुए यातायात के नियमों के प्रति निष्ठा रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भांति अपने कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में टीम-ई (साहिल, सुहानी,शगुन, पुष्पा, खुशबू) पहले, टीमडी (संयम, अभिषेक, अंशुल, सचिन, प्रियांशु) दूसरे, टीम-सी (आंचल, बिंदु, नीतिका, रेणु, रितिका) तीसरे स्थान पर रही। ये समस्त कार्यक्रम सड़क सुरक्षा क्लब संयोजिका प्रो. शिवानी दत्ता के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रो. सुदेश कुमारी, प्रो. राजलक्ष्मी, अरविंद बैंस उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें