मुख्यमंत्री सुक्खू के प्रयासों से नादौन कॉलेज नई बुलंदियों की ओर अग्रसर

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में इस सत्र 2024-25 से स्नात्तकोत्तर कक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है जिससे क्षेत्र भर में प्रसन्नता की लहर है। सरकार द्वारा एम एस सी रसायन विज्ञान, एमएस सी गणित, एमए हिंदी, एमए राजनीति शास्त्र व स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी कर दी गयी है। जिससे विद्यार्थियों व अविभावकों में उल्लास का माहौल है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार गौतम, पीटीए प्रधान संदीप कुमार सोनी व समस्त स्टाफ सदस्यों ने अधिसूचना जारी करने के लिए मुख्य्मंत्री सुखविंद्र सुक्खू का धन्यवा द किया व विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर प्रसन्नता प्रकट की।

इस विषय पर महावियालय के प्राचार्य डा. अनिल कुमार गौतम ने बताया की इन कोर्सों को शुरु करने के लिए विद्यार्थियों की तरफ से बार बार मांग उठायी जा रही थी, जिसका प्रस्ताव मुखयमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा निर्देशों के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था जिसे स्वीकृत करते हुए विभाग की ओर से यह अधिसूचना जारी की गयी है। उन्होंने महाविद्याय के समस्त स्टाफ सदस्यों एवं छात्रों की ओर से मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बताया कि इन कोर्सो के क्रियान्वन से नादौन क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर द्वार पर सुविधा मिलेगी।

स्नात्तकोत्तर विषयों में दाखिले हेतु विद्यार्थी अपने आवेदन कार्यालय मे 03 अगस्त 2024 तक जमा करवा सकते है, उसके उपरान्त बाद की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। उन्होंने बताया कि एमए हिंदी, एमए राजनीति विज्ञान, एमएससी रसायन विज्ञान व गणित मे अनुमानित 30 से 40 सीटों तक भरी जाएगी। जिनमे कम से कम 30 व ज़्यादा से ज्यादा 40 सीटें  विद्यार्थियों को आवंटित की जाएगी। महाविद्यालय  मे पिछले सत्र से एमए अंग्रेजी, एमकॉम व पीजीडीए की कक्षाएं  सुचारु रूप से चल रही है। डॉ. अनिल कुमार गौतम ने सभी स्टॉफ के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें