बाल मेला फतेहपुर ग्रुप डांस में जखाडा तो भाषण एवं वाद-विवाद में फतेहपुर ने हासिल किया पहला स्थान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर में कलस्टर स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कलस्तर के 26 स्कूलों के 196 बच्चों ने भाग लिया। बाल मेले में हुई अलग-अलग प्रतियोगिता का परिणाम जारी हुआ जिसमें बाल मेला फतेहपुर-ग्रुप सोंग एंड डांस में जखाडा प्रथम स्थान पर, दूसरे पर धमेटा तो तीसरे स्थान पर स्थाना स्कूल रहा तो भाषण एवं वाद-विवाद में फतेहपुर रहा प्रथम, दूसरे पर बढ़ियाली तो तीसरे पर चाटटा रहा। वहीं विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में रे प्रथम धमेटा दूसरे तथा फतेहपुर तीसरे पर रहा।

स्किट व ड्रामा में फतेहपुर प्रथम, क्रेटिव राइटिंग तथा पोइटरी में बटाहड़ी रहा प्रथम, मुहाड दूसरे पर जबकि नगाल तीसरे पर रहा। जानकारी देते स्कूल प्रधानाचार्य मदन लाल ने बताया कि 11 व 12 को खंड स्तरीय मेले का आयोजन फतेहपुर में होगा। जिसमें कलस्तर विजेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलु हैं एक अच्छे इंसान को हर परिणाम से शिक्षा लेनी चाहिए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें