डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को दिया सरकार ने मंहगाई का तोहफा : मेहता

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

प्रदेश सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर एक रुपए प्रति लीटर रेट बढ़ा दिया है और अब डीजल और पेट्रोल दोनों ही एक-एक रुपए महंगे हो जाएंगे, जिसकी वजह से मौजूदा समय में समस्त देशवासी कोविड-19 की मार झेल रहे हैं और आर्थिक स्थिति सबकी बहुत ही दयनीय है। प्रदेश कांग्रेस सचिव रजनीश
मेहता ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है तथा कहा कि जनता को ऐसे तोहफे देने से परहेज़ करना चाहिए।

मेहता ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार ने लोगों को राहत देने की जगह उल्टा जनता पर बोझ डालने का काम किया है। डीजल और पेट्रोल के मूल्य बढ़ाकर जनता पर अनावश्यक बोझ डाल दिया गया है। प्रदेश की हालात को देखते हुए इस समय कहीं भी बसें नहीं चल रही और निजी वाहन भी बिना अनुमति के बिना नहीं चल रहे हैं। प्रदेश की जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तथा ऊपर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जो निदंनीय है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http:/j/eepurl.com/g0Ryz

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से वस्तुओं का दाम बढ़ना भी निश्चित है। जनता पहले ही महंगाई और कोविड-19 से त्रस्त है तथा जनता को और दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है। रजनीश मेहता ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध करती है कि लोकहित में उपरोक्त बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।

प्रदेश में बेरोजगारी एक ज्वलंत समस्या है और करोना बीमारी के फैलने से बेरोजगारों की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है। सरकार को चाहिए कि बेरोजगारों को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने प्रावधान किया जाए, जो पूर्व में कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने किया था तथा दूसरे प्रदेशों की सरकारों की तरह लोगों के बिजली और पानी के बिल भी माफ किए जाने चाहिए।