सरकार ने द्वेष की भावना से कॉलेज किए डीनोटिफाई, छात्र हो रहे परेशानः एबीवीपी

Government has denotified colleges with a feeling of malice, students are getting upset: ABVP
सरकार ने द्वेष की भावना से कॉलेज किए डीनोटिफाई, छात्र हो रहे परेशानः एबीवीपी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) हिमाचल प्रदेश ने समीक्षा योजना बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। एबीवीपी का कहना है कि सरकार ने प्रदेश के कई कॉलेज बिना सोचे समझे डिनोटिफाई कर दिए है। जिससे वहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

यह भी पढ़ेंः चक्की खड्ड में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन नहीं ले रहा रुकने का नाम!

छात्रों की समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि 17 अप्रैल को जिला केंद्र व विश्वविद्यालय केंद्रों पर धरने प्रदर्शन किए जायेंगे। हस्ताक्षर अभियान चलाकर डीसी एसडीएम के माध्यम से व वाइस चांसलर व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिए जाएंगे।

25 अप्रैल को धरने दिए जायेंगे और 28 अप्रैल को सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। नेगी ने कहा कि सरकार ने द्वेष की भावना से प्रदेश के कई कॉलेज डी-नोटिफाई किए हैं जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित होना पड़ रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।