गृह रक्षकों ने बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचने के सिखाए गुर

उज्जवल हिमाचल। नादौन

राजकीय उच्च विद्यालय भलूं में होम गार्ड कंपनी कमांडर प्रीतम चंद की अगुवाई में गृह रक्षकों ने बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचने के गुर सिखाए। इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत बच्चों को अचानक होने वाली प्राकृतिक आपदाओं जैसे की बाढ़ आना, आग लगना, भूकंप आना तथा किसी परिस्थिति में घायल होने के समय बचाव के उपयोगी कदमों के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश कुमार ने होमगार्ड दल के इस कार्य की सराहना की तथा सफल प्रशिक्षण के लिए उनका धन्यवाद किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...