अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत कोटला कल्लर स्कूल को लिया गोद

उज्जवल हिमाचल। नादौन

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से संचालित अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर को स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड पंच नीलम शर्मा ने गोद लिया है। विद्यालय की मुख्यध्यापिका अंजुला शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम के विषय में विद्यालय प्रबंधन समिति व आस पास के लोगों से चर्चा की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप ग्राम पंचायत कोटला चिल्लियां के वार्ड पंच नीलम शर्मा ने इस विद्यालय को गोद लेने के लिए पहल की है।

विद्यालय की उन्नति व विभिन्न कार्यों में वे पहले भी रुचि लेती हैं व तन मन और धन से अपना योगदान देती हैं। विद्यालय को गोद लेकर उन्होंने विभाग के इस कार्य में भी अपनी सहभागिता की है। वीरवार को बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्रों को सम्बोधित भी किया व अपने जीवन में दृढ़ निश्चय से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करके अपने विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, बीएड प्रशिक्षु व गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
संवाददाताः एमसी शर्मा