बिना किसी प्रलोभन, निष्पक्षता के साथ लें मतदान में भाग: ओमपाल डोगरा

उज्ज्वल हिमाचल। अम्ब

मतदाता जागरूकता को लेकर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां में आज खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अम्ब ओमपाल डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान में भाग लें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण हेतु सभी मतदाता जाति, धर्म, समुदाय व क्षेत्र विशेष से ऊपर उठकर निष्पक्षता के साथ मतदान में आपनी भागीदार सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आप सब युवा शक्ति हैं तथा युवाओं के कंधो पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। इसलिए मजबूत लोकतंत्र के लिए एक जून को सभी युवा बढ़-चढ़कर मतदान करें। साथ ही अपने परिवारजनों व साथियों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया। इस कार्यक्रम के दौरान आईटीआई नैहरियां के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा तथा स्वीप नोडल अधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अम्ब

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें