हर महीनें करोड़ों का कर्ज लेने के बाद विकास में सरकार शून्य

राज्य सरकार से 1200 करोड़ कर्ज लेने पर बोले जयराम

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार आए दिन क़र्ज़ लेने का रिकॉर्ड बना रही है। आये दिन अख़बारों में सिर्फ़ सुक्खू सरकार द्वारा लोन लेने की बात सामने आती है लेकिन सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास की नहीं। सुक्खू सरकार प्रदेश के विकास की गति को बिलकुल ठप कर चुकी है। सरकार को बताना चाहिए हर रोज़ लिए जाने वाले क़र्ज़ से क्या कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार का 13 वां महीना शुरू हुआ है और सुक्खू सरकार 13200 करोड़ का ऋण ले चुकी है।

हर महीनें एक हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का क़र्ज़ लेने के बाद भी विकास के मामले में यह सरकार शून्य है। अब प्रदेश के लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह कैसे हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि वे शनिवार को सुंदरनगर में नव निर्मित बीजेपी के ज़िला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। यह बातें उन्होंने मीडिया को जारी किए गए बयान में कहीं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग हमारी सरकार में क़र्ज़ लेने पर शोर-शराबा करते थे और आज जब झूठ बोलकर सरकार बनाने का मौक़ा मिला है तो बिना सोचे क़र्ज़ पर क़र्ज़ लिए जा रहे हैं। इस सरकार ने वित्तीय कुप्रबंधन के द्वारा प्रदेश की माली हालत को एकदम ख़राब कर दी है।

आज सरकार के कुप्रबंधन कारण ही प्रदेश के सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं। हमारी सरकार में जो काम चल रहे थे, जिन प्रोजेक्ट के बजट का प्रावधान भी कर दिया था, वह कार्य आज रुके पड़े हैं। नगर निगम के और नगर निकायों को दिए गए पैसे भी वापस मंगवा रही है। आज तक ऐसी सरकार किसी ने नहीं देखी होगी जो देने का वादा करके आई हो और हर काम छीनने का कर रही है।

यह भी पढ़ेंः राजेश धर्माणी करेंगे बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन

जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में आई आपदा में प्रधानमंत्री के निर्देशन में केंद्र सरकार ने हिमाचल ली खुले मन से मदद की। सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्र ने 3378 करोड़ रुपए की आर्थिक सहयोग दिया है। मानसून के मौसम में आई आपदा के दौरान ही केंद्र अब तक 1500 करोड़ से ज़्यादा की धनराशि हिमाचल में भेज चुका है। यह धनराशि केंद्र द्वारा हिमाचल में चलाई जा रही सभी समाज कल्याण की योजनाओं से अलग है। इसके अलावा केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में विकास की गारंटी हैं। भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य में हर देशवासी प्रधानमंत्री के साथ है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें