- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

चंबा के पल्यूर व कुरैना के डिपुओं में नहीं पहुंचा सरकारी राशन, परेशान लोगों ने डीसी राणा को सौंपा ज्ञापन

Must read

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा जिला के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत पल्यूर व कुरैना के प्रतिनिधिमंडल ने फरवरी माह के दौरान सरकारी राशन के डिपो से राशन न मिलने से पेश आ रही मुश्किलों को लेकर उपायुक्त डीसी राणा से मुलाकात की। उन्होंने सरकारी डिपो पर जल्द राशन की उपलब्धता की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ेंः उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया नगनोली तलाब का लोकार्पण

इन लोगों का कहना है कि फरवरी माह समाप्त होने को है, पर अभी तक से किसी को भी सरकारी राशन उपलब्ध नहीं हुआ है। इन लोगों ने बताया कि इससे पूर्व हर माह की 10 तारीख को राशन डिपो पर मिल जाता था। पर अभी के समय महीना समाप्त होने को है, पर गांव के गरीब ग्रामीण जोकि अपना गुजारा इसी सरकारी राशन से चलाते थे।

अब उनके यहां राशन खतम हो चुका है और बिन राशन के अब भूखे मरने की नोबत आ चुकी है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द विभाग को आदेश देकर पल्यूर व कुरैना के डिपुओं पर राशन उपलब्ध करवाया जाए।

संवाददाताःशैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: