जेईई परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों का दबदबा

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला भर के सरकारी स्कूलों के 9 छात्रों ने इस बार जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जेईई मेन का परिणाम 11 सितंबर को घोषित किया गया था। इसमें जिला के कुल 63 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब ये छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठ सकते हैं। वहीं, जिलाभर के सरकारी स्कूलों के 9 विद्यार्थियों ने जेईई मेन की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसमें दो छात्र रावमापा बाल हमीरपुर, एक छात्र रावमापा जोलसप्पड़, एक छात्र रावमापा बदारण, एक छात्र लोअर हडेटा, एक छात्र रावमापा बाल नादौन, एक छात्र रावमापा सुजानपुर, एक छात्र रावमापा मटाहनी व एक छात्र रावमापा कक्कड़ियार का शामिल है।

शेष 54 छात्र निजी स्कूलों के हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चों के शानदार प्रदर्शन से अध्यापकों सहित अभिभावकों में खुशी की लहर है। बता दें कि उपायुक्त हमीरपुर ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को इंजीनियरिंग व नीट परीक्षा की तैयारी के लिए कायाकल्प नाम से निशुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू करवाई थीं। इन कोचिंग कक्षाओं में विषय विशेषज्ञों ने बच्चों को सेवाएं प्रदान कीं। इन कक्षाओं के नतीजन आज सरकारी स्कूलों का जेईई मेन परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन रहा है।

वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि जिला के कुल 63 छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के 13 विद्यार्थियों वंश सिंह, खूशबू, राघव शर्मा, अभिनव शर्मा, अभय शर्मा, माधव शर्मा, साहिल कुमार, निखिल शर्मा, निखिल जम्वाल, अनुष्का कुमारी, साक्षी ठाकुर, विशाल सिंह और तनु ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की प्रतिभा और पर्ल ने भी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के 9 विद्यार्थियों ने जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सरकारी स्कूलों में छिपी है प्रतिभा : मीणा
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि कायाकल्प अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गई थी। इन विशेष कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को जेईई समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई गई। सरकारी स्कूलों में बहुत प्रतिभा है, लेकिन इन बच्चों को अगर उचित मंच और प्रोत्साहन मिले तो बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।