उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूम्पल में इको क्लब प्रभारी विमला देवी द्वारा अध्यापकों व बच्चों को मोरिंगा पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया और 50 पौधे वितरित भी किए गए। इस मुहिम को प्रोजेक्ट संजीवनी का नाम दिया गया है जिसमें बच्चों और लोगों को विभिन्न पौधों के औषधीय गुणों के बारे में बताया जा रहा है और लोगों को उनका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विमला देवी सतत शिक्षक समुदाय का हिस्सा है जो अर्थ जस्ट, हिमकोस्टे और हिमाचल सरकार के सतत प्रयास से बना एक समुदाय है।
विमला देवी इस राह पर चली है कि जिस तरह हमारे पूर्वज पौधों का इस्तेमाल औषधियों के रूप में करते थे, उसी तरह हम भी इन पौधों से जुड़ कर अपने घर में औषधीय पौधे लगायें और उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इस मुहिम को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या और समस्त स्टाफ ने स्वेच्छा से धनराशि से सहयोग किया।