उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा के चार होनहार स्वयंसेवियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और मेहनत के बल पर राज्य स्तरीय मेगा कैंप में स्थान प्राप्त किया है। यह चयन अमरोह में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) मेगा कैंप के दौरान हुआ, जिसमें जिले के 65 विद्यालयों के 270 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। धनेटा स्कूल के छात्र करुणया, अवि, शिवानी और नेहा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
उनके चयन पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राकेश चंद (प्रवक्ता अंग्रेजी) एवं सुमन वाला (प्रवक्ता वाणिज्य) के योगदान की सराहना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, अनुशासन और सामाजिक सेवा के प्रति उनकी निष्ठा का प्रमाण है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा। यह चयन छात्रों और विद्यालय दोनों के लिए गौरव का क्षण है और आने वाले समय में अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा।
संवाददाता : एमसी शर्मा