उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़जरोट में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें एनएसएस के वालंटियर्स ने नींबू प्रजाति के विभिन्न पौधों का पौधारोपण किया। पौधों का प्रबंध एसबीआई घाड़जरोट के प्रबंधक अजय सिंह सिपहिया द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने प्रबंधक अजय सिंह का इस पौधारोपण में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में सच्चे मित्र का फर्ज निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं तथा जमीन को भी अपनी जड़ों में जकड़ कर रखते हैं। आज हम अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अंधाधुंध कटान कर रहे हैं और प्राकृतिक आपदा आने का यही एकमात्र अहम कारण है। उन्होंने कहा कि हमें साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी श्याम कुमार अरुण, डॉ. विशाल प्रवक्ता जीव विज्ञान तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।