इंदौरा में मेडिकल जांच व थेरेपी कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा में मेडिकल जांच व थेरेपी कैंप का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए किया गया। इस कैंप में भारत सरकार के उपक्रम आलिमकों टीम तथा स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से फिजियोथैरेपी डॉक्टर मुहैया करवाकर दिव्यांग बच्चों को लाभ पहुंचाया गया तथा मौके पर मेडिकल उपक्रम भोपाल कटोच प्रधान ग्राम पंचायत इंदौरा के माध्यम से वितरित किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी किरण बाला ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से इन कैंपों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर दिव्यांग बच्चों को लाभ पहुंचाने बारे आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में पहले से 12वीं तक पढ़ रहे बच्चों को हर वर्ष मेडिकल कैंप के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाती हैं। इस कैंप बारे हमें निर्देश जिला प्रयोजन अधिकारी के माध्यम से प्राप्त हुए हैं जिसमें नवमी से 12वीं कैंप के समन्वयक डॉक्टर अंजू तथा कक्षा पहली से आठवीं दिव्यांग बच्चों के समन्वयक वीणा शर्मा , इस जिला में यह कार्य डायट धरमशाला के माध्यम से देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंदौरा क्षेत्र मैं प्रदेश दिव्यांजन अध्यक्ष तरसेम इन बच्चों के लिए विशेष कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत इंदौरा के प्रधान भोपाल कटोच, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान अरविंद कुमार, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र रेखा कटोच, प्रदेश दिव्यागजन अध्यक्ष तरसेम प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्टाफ, प्राइमरी, शिक्षक, टीजीटी, प्रवक्ता, खंड शिक्षा अधिकारी किरण बाला, डॉक्टरों की टीम, दिव्यांग छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी तथा बीपीओ द्वारा पूर्व बीआरसीसी श्री नरेश कुमार एवं जसदेव सिंह, प्राइमरी एवं उच्च शिक्षा के स्टाफ का आभार प्रकट किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें