उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहली जून को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज उपमंडल की कंडवाल पंचायत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को मतदान का महत्व समझाया। इस मौके पर स्वीप टीम ने लोगों को व्यवस्थित मतदान के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्हें उनके एक-एक वोट के महत्व बारे समझाया गया।
इस मामले में सहायक निर्वाचनअधिकारी(एसडीएम) 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान का मूल उद्देश्य लोगों को उनके वोट का महत्व समझाने के साथ अपना वोट ड़ालने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है। इसके अतिरिक्त कम मतदान वाले पोलिंग बूथ में मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर लोकतंत्र के महापर्व यानी वोट रूपी आहुति के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को प्रेरित व जागरूक करने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारे अधिकार के साथ कर्तव्य भी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मताधिकार का गर्व से प्रयोग कर वोट की ताकत से अपनी पसंद का उम्मीदवार चुन सकें।