उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
राज्यकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी छोटा भंगाल की छात्रा का 14 वर्षीय कबड्डी नेशनल में चयन हुआ है। 1 दिसंबर से बिलासपुर में कबड्डी का कोचिंग कैंप होगा जो 7 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें दुर्गा कबड्डी की बारीकियां सीखेगी। इसके बाद 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक महाराष्ट्र अमरावती में 14 वर्षीय नेशनल कबड्डी वर्ग में हिमाचल प्रदेश टीम की ओर से खेलेगी। दुर्गा देवी छोटा भंगाल की अति दुर्गम क्षेत्र की सबसे दुर्गम गांव भूजलिंग की रहने वाली है। इस क्षेत्र में ना तो सड़क की सुविधा है न ग्राउंड की, फिर भी इस क्षेत्र में हर वर्ष कबड्डी और एथलेटिक के बहुत अच्छे खिलाड़ी राज्य स्तर तक अपना नाम चमकाते है। दुर्गा के राष्ट्रीय स्तर पर सलेक्शन होने पर इस घाटी में खुशी की लहर आई है।
स्कूल प्रधानाचार्य आमी चंद ठाकुर ने बताया की दुर्गा का इस वर्ष अंडर 14 में तीसरा स्टेट था ओर इसका ब्लॉक, ज़िला स्तर, राज्य स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन होने के कारण नेशनल मैं सलेक्शन हुई है। प्रिंसिपल आमी चंद ठाकुर ने स्कूल के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विकास ठाकुर, स्कूल के सभी अध्यापक और इस घाटी के लोगों को बधाई दी कि दुर्गा अगामी नेशनल खेल में भी अपना, प्रदेश का और स्कूल का नाम रोशन करेगी।
संवाददाता : अंकित वालिया