सेरा विद्यालय की छात्राओं ने बोन कैंसर से जूझ रही छात्रा इशिता की आर्थिकी मदद के लिए बढ़ाया हाथ

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरा की छात्राओं ने प्रधानाचार्य बी एल कौशल के नेतृत्व में बोन कैंसर से जूझ रही दसवीं कक्षा की छात्रा इशिता के उपचार हेतू आर्थिक सहायता जुटाने का सराहनीय कार्य शुरू किया है। इशिता पुत्री सरवन कुमार निवासी गांव पखरोल का ईलाज इस समय पीजीआई चंडीगढ‍़ में चल रहा है जहां डाक्टरों ने उसके उपचार हेतू लगभग पच्चीस से तीस लाख तक अनुमानित खर्चा बताया है। इशिता के पिता एक  वाहन का चालक हैं तथा उसकी एक छोटी बहन चौथी कक्षा में पढती जबकि उसकी मां एक गृहणी है। बेटी को ऐसी भयंकर असाध्य बिमारी होने के कारण यह परिवार मुश्किलों से जूझ रहा है और बेटी का इलाज करवाने में अपनी आय को असमर्थ पा रहा है ऐसे में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्य बी एल कौशल की प्रेरणा से उसकी सहायता के लिए फंड इकट्ठा करने की पहल शुरू की है। छात्राओं में मानसी, इशिता, कंचन, साईना, वर्षा, मुश्कान, प्रिति, क्रिति आदि ने इसके लिए सबसे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य से ही राशी दान में ली।

छात्राओं ने बताया कि वे स्कूल के स्टाफ सहित विद्यार्थियों से भी इशिता के लिए के लिए फंड इकट्ठा करके गरीब परिवार की मदद करेंगे। इन छात्राओं द्वारा किए गए इस परोपकारी कार्य के लिए क्षेत्र के लोग इनकी प्रशंसा कर रहे हैं।प्रधानाचार्य बीएल कौशल ने बताया कि पीजीआई द्वारा इशिता के उपचार का लगभग 25 से 30 लाख तक का खर्चा बताया गया है जो इस गरीब परिवार के बस की बात नहीं है। उन्होंने समस्त लोगों से भी आग्रह किया है कि वे इस पुनीत कार्य के लिए इशिता के पिता के दिए गए इस 8580701794 नंबर पर बात कर सकते हैं। जब इस बारे में इशिता के पिता सरवन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने कहा है कि बेटी का बोन मैरो ट्रांसपलांट होना है और इसका खर्च 25 से 30 लाख तक होगा और यह ऑपरेशन शीघ्र करवाना पड़ेगा।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें