छात्राओं ने कश्मीरी गीत बुमरो-बुमरो शाम रंग बुमरो पर प्रस्तृति देकर जीता सबका दिल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टंगरोटी में वार्षिक समारोह की धूम

उज्जवल हिमाचल। योल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टंगरोटी ने अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। समारोह में पूर्व महामौर व पार्षद नगर निगम धर्मशाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आगाज किया गया। स्कूल के छात्रों ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी गानो व देश भक्ति गीतों की धुनो पर नृत्य प्रस्तुत किए। स्कूल की छात्राओं ने कश्मीरी गीत बुमरो-बुमरो शाम रंग बुमरो गीत पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवेंद्र जग्गी ने सभी छात्र-छात्राओं वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह की बधाई दी। अपने सम्बोधन में उन्होंने स्कूल में होने विभिन्न गतिविधियों की खूब सराहना की। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्यातिथि ने सभी मेधावी छात्र छात्रों को पुरस्कृत भी किया। वहीं
स्कूल की प्रधानाचार्या सुनील कुमार शर्मा ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर मुख्यातिथि देवेंद्र जग्गी व विशेष अतिथि महापौर नीनू शर्मा को सम्मानित किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट से सबको अवगत किया व वर्ष भर की विभिन्न उपलब्धियों व गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी व कार्यक्रम में पधारने पर सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला के अध्यक्ष हरभजन सिंह, नगर निगम धर्मशाला के माननीत पार्षद राजीव महाजन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टन्ग नरवाना की प्रधाननाचर्या भानु कटोच, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सकोह की प्रधानाचार्या रोमा सोयल, विशाल शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत टंग रोटी शारदा देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
संवाददाताः नरेश धीमान

Please share your thoughts...