उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा की समाचार पत्रों से जो सेनेटाइजर घोटाले की बात सामने आई है, वह इस कोरोना महामारी के संकट के दौर में काफी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस इस वक्त में लोग दिल खोल कर योगदान कर रहे हैं। ऐसे में अगर घोटाले होते रहेंगे, तो वे प्रदेश के लिए अच्छा नहीं है।
राठौर ने कहा कि बिलासपुर में भी पीपीई किट्स के स्थान पर रेनकोट्स का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और इसकी जांच की जानी चाहिए। और
इसके पीछे चाहे किसी भी पार्टी या कोई भी शक्तिशाली लोग क्यों न हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कुलदीप राठौर ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को काफी जटिल बताते हुए कहा कि यह आम लोगों की समझ से परे है और अर्थ शास्त्री भी इसे समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार साहूकार की तरह काम कर रही है। आज मजदूरों की दुर्दशा हो रही है।
ऐसे में मजदूर को बैंक की लाइन में लोन के लिए खड़े करने के बजाए सरकार को आज सीधे मजदूर गरीब व किसान के खाते में पैसे डालने चाहिए, जिससे उन्हें सीधा लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने मजदूरों को मनरेगा में 200 दिन के रोजगार की मांग की है या न्याय योजना की तर्ज पर सरकार को। कोई योजना बनानी चाहिए, ताकि इस पैकेज को धरातल पर उतारा जा सके और लोगों को इसका फायदा हो सके।