सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
उपमंडल फतेहपुर के भिन्न-भिन्न निजी स्कूल संचालकों की बैठक रविवार को एचआर मैमोरियल स्कूल रैहन में संपन्न हुई। जिसमे कोरोना काल में स्कूल संचालकों को आ रही परेशानियों पर मंथन किया गया। इसी दौरान उपस्थित संचालकों ने फैसला लेते हुए निजी स्कूल प्रबंधनों से निवेदन किया है कि वो जब तक बच्चे का लॉविंग सर्टिफिकेट नही मिलता है तब तक उसको एडमिशन न दें, क्योंकि इससे स्कूल संचालकों में आपकी मतभेद उभर आते हैं।
वहीं एचआर स्कूल प्रिंसिपल सहित अन्य ने शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि वो अभिभावको को बच्चों की फीस जमा करवाने के निर्देश दें। क्योंकि अभी तक ज्यादातर अभिभावको ने फीस जमा नही करवाई है जिसके चलते अध्यापको व अन्य स्टाफ को सैलरी देना असंभव हो रहा है।
बताया स्कूल अप्रैल माह से ही बच्चों की ऑनलाईन पढाई करवा रहे हैं। वहीं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई बैठक में स्कूल संचालकों द्वारा कोविड 19 के बचाब के लिए जारी गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग का थोड़ा बहुत ही पालन किया। जोकि अपने आप में ही एक प्रश्न बनकर उभरा है। इस मौके पर स्कूल प्रबधक नरेंद्र मनकोटिया, अजय सिंह, सुमित, अमन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।