मिडल क्लास की सुध ले सरकार : सुरेश

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर के व्यापारी और अंतराष्टीय उपभोक्ता समिति के प्रदेश सचिव सुरेश कुमार उर्फ बबू पंसारी ने सरकार से मिडल क्लास की सुध लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अमीर गरीब के लिए सरकार चिंतिंत है। मगर असल में मध्यम वर्गीय परिवारों की सुध कोई नहीं ले रहा है, जबकि आज के आपातकाल के समय में इस वर्ग की हालत बिल्कुल बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि मिडल क्लास के कई लोगों की नौकरी और कारोबार खत्म हो चुके है, जबकि उनके उपर सरकार ने स्कूलों की फीस, बिजली के बिल और कई जिम्मेवारियां लादकर रखी है।

उन्होंने कहा कि बैंक की ईएमआई और ब्याज पर कोई छूट नहीं मिल रही है। बिना रोजगार से कई मिडल क्लास के लोग आर्थिक संकट से जुझ रहे है। इस समय में सरकार को इस वर्ग को राहत का एक पैकेज देना चाहिए। क्योंकि जिस तरह से कोरोना के मामल बढ़ रहे है। उससे तो लॉकडाउन लंबा चलने की उम्मीद है, ऐसे में सरकार को इस वर्ग की जानकारी लेकर उन्हें और वर्गों की तरह राहत दिलवानी होगी। जिन कंपनीओं के पास ये लोग काम कर रहे थे उनसे भी इनकी आर्थिक मदद सुनिश्चित की जाए, दूसरी तरफ उन्होंनें सरकार से कोरोना वायरस के बचाव को लेकर पहले की तरह 5 घंटे बाजार खोलने का सुझाव भी दिया है ।