किसानों व बागबानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करें सरकार : कांंग्रेस

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज (मंगलवार) काे जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय महाजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें क्रोना वायरस आपदा कमेटी के सदस्य व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री केवल सिंह पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें सर्वप्रथम सेना मे शहीद देहरा के मेजर अनुज सूद को 2 मिनट का मौन रखकर के श्रद्धांजलि दी गई।

हिमाचल प्रदेश में किसानों व बागबानों के फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भी भरपाई जो है, सरकार शीघ्र अति शीघ्र करें और और सरकार किसानों को अपनी गेहूं बेचने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। सरकार उसके लिए समर्थन मूल्य की व्यवस्था करें या सरकार अपने अपने स्तर पर उस गेहूं को उठा ले। क्योंकि इस क्षेत्र में कोई ऐसी मंडी नहीं है, यहां पर किसान जो हैं, वह अपनी कनक को बेच सकें।

यहां तक हिमाचल में होटल व्यवसाय की बात है, वह भी बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और आने वाले समय में अभी उसकी कोई भी संभावना नहीं लग रही है, तो सरकार ने जो इसके लिए जो राहत दी है। कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है और यह भी मांग करती है कि मध्यम वर्ग के व्यापारियों को भी राहत प्रदान करें, जो गांव, पंचायत बाजार के व्यापारी रजिस्टर्ड नहीं है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  

http://eepurl.com/g0Ryzj

उस व्यवसाय को इस महामारी में उबरने के लिए कुछ पैकेज की भी घोषणा की जाए, यहां तक राशन वितरण का सवाल है। उसमें एपीएल, बीपीएल व आईआरडीपी के परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसकी मांग करती है कि रूरल और अर्बन क्षेत्र में जो भी दूसरे और एपीएल के परिवार हैं, उनको भी इसी तर्ज पर मुफ्त राशन जो है वह मैया करवाया जाए, ताकि इस करोना महामारी में वह भी अपने जीवन को बचा सकें।

हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित किसान की फसल जिसमें आम, लीची, सेव और गेहूं इन सबको ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य का प्रावधान किया जाए। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को केंद्र नेतृत्व ने वीडियो कॉन्फ्रेंस करते समय बधाई दी और कहा कि प्रदेश स्तर पर जो कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वार महामारी में विभिन्न तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, उसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर बधाई के पात्र हैं।

आज की यह बैठक हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया द्वारा आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक स्तर पर कोरोना वायरस के चलते हर विधानसभा क्षेत्र में जो जो भी गतिविधियां की गई, जिसमें लोगों को राशन पहुंचाने की बात हो, मास्क बांटने की बात हो जा सैनेटेशन की बात हो और भी अन्य जो भी समस्या लोगों के समक्ष आई उसका निपटारा करने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी संगठन यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस अन्य ऑर्गेनाइजेशन ने जो काम किया है, उसकी रिपोर्ट माननीय अध्यक्ष ने ली, जिसमें सभी ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे।

सभी ब्लॉक अध्यक्षो ने है, अपनी-अपनी ब्लॉक की रिपोर्ट प्रस्तुत की विशेष तौर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री केवल सिंह पठानिया ने भी ने कार्यकर्ताओं को से फीडबैक ली और उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय महाजन ने भी सभी ब्लॉक अध्यक्षों से अपने अपने क्षेत्र मैं की गई गतिविधियों के ऊपर रिपोर्ट ली। इस महामारी में जो भी लोग पीड़ित हैं, उन सब की हर तरह की हर संभव सहायता की जाए, वह इस बीमारी से लड़ने के लिए हम दिन-रात अपने लोगों के साथ खड़े हैं। जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी द्वारा यह पहली जिला कांगड़ा के सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों की वीडियो कांफ्रेंस से बैठक करके हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़ा जिला होने की मिसाल दी।

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने जो पहल की है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जिला कांगड़ा के अध्यक्ष अजय महाजन की भी सराहना की। जिला कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने कहा हमारे लोगों को पास नहीं मिल रहे हैं और न ही हमारे लोगों को कोई प्रशासन पूछ रहा है। सुशील कुमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नूरपुर, धन्यवाद करता हूं कि हरिओम शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देहरा सुरजीत सिंह राणा शाहपुर ने कहा कि पूरी विधानसभा में तीन आपदा प्रबंधन कमेटियां बनाई गई थी, जिसमें 200 के करीब मेंबर जो थे, वह काम कर रहे थे और पूरी विधानसभा क्षेत्र को सैनेटाइज किया गया।

कैप्टन जीतराम शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फतेहपुर ने कहा कि पूर्व सैनिकों का डीए सीज कर दिया है। हम उसकी निंदा करते हैं। वीरेंद्र सिंह जमवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैजनाथ, चैन सिंह गुलेरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जवाली ने कहा कि क्षेत्र में जो आम के बगीचों के किसानों को क्षेत्र से बाहर आम बेचने की परमिशन का प्रबंध किया जाए। दीपक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्वाला, अंत में जिला कांग्रेस कमेटी में प्रस्ताव पास पास किए गए कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के प्रति जो टिप्पणी की गई है।

उसकी हम भरपूर निंदा करते हैं और हिमाचल प्रदेश में किसानों व बागबानों के फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भी भरपाई जो है, सरकार शीघ्र अति शीघ्र करें। करोना वायरस महामारी के चलते प्रदेश में लोकडॉन कर्फ्यू के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के काम काज से खुश हो कर केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की पीठ थपथपाई, जिस पर खुश हो कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री केवल सिंह पठानिया और जिला कांगड़ा के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को मुबारकबाद दी।