कमल के साथ चलने वालों की बनेगी सरकार और उन्हीं का बनेगा भविष्य: CM

मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र नाचन के गोहर में मंच से बोले सीएम जयराम ठाकुर

Government will be formed by those who walk with lotus, and their future will be made: CM
कहा- सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के साथ ही है भविष्य!

मंडीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इसी कड़ी में बुधवार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के गोहर में मौजूद रहे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने नाचन विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार के पक्ष में वोट की अपील की।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा द्वारा नाचन विधानसभा क्षेत्र से विनोद कुमार को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और कमल के फूल का है। कमल के साथ चलने वालों की ही सरकार बनेगी और भविष्य भी उसका बनेगा। इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और पिछली बार से अधिक सीटें भाजपा द्वारा प्राप्त की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः 10 नवम्बर को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होगा पोलिंग स्टाफ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रैली स्थल पर मूसलाधार बारिश होने को लेकर कहा कि भगवान के द्वारा भी सभी लोगों की परीक्षा ली जा रही है और इस तरह की परीक्षाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह देखकर लोगों द्वारा चुनावों को लेकर भारी उत्साह है। प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में आ रही है और लोगों का भाजपा के प्रति पूरा रुझान है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुंदरनगर में हुए कार्यक्रम में उन्होंने हिमाचल को अपना कहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल से साथ देने की अपील भी की थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल भी मोदी के साथ हैं और उन्हें अपना मानता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में निरंतर विकास के लिए प्रयत्नशील रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को तीसरी बार जीत दर्ज करवा शिमला भेजने पर बड़ा पद दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।