मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की दूसरी संध्या का हुआ भव्य आयोजन

Grand celebration of the second evening of Maa Durga Puja and immersion program
मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की दूसरी संध्या का हुआ भव्य आयोजन

जोगिंद्रनगरः- साईं मार्केट में चल रही मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की दूसरी संध्या की शुरूआत महामाई की आरती से की गई। आरती की शुरूआत जयपुर से आचार्य सांवरिया, लोक गायक राकेश रावत, मनोहर ठाकुर व राजेश शर्मा द्वारा मधुर वाणी से की गई।

दूसरी संध्या में माऊंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल के एमडी मनोज ठाकुर व पत्नी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिन्हें समिति प्रधान मोहित गुरूंग, विशाल गुप्ता, राजेश शर्मा व नितेश शर्मा द्वारा मां दुर्गा की फोटो और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह खबर पढ़ेंः- चंबा के मेन बाजार हुई चोरी की वारदात

दूसरी संध्या में राधा-कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण रही। प्रसिद्ध लोक गायक अजीत पराशर ने हर हर शंभू शिवा महादेवा की सुंदर प्रस्तुति दी। लोक गायक मेहर ने साईं जी कृपा करो, ओ भोलया असा पाई लैणा तेरा दीदार, हुरंग नारायणा म्हारे देवा, जटा गंगा की धार गले सांपों के हार भोले कैसे करूं तेरी सेवा गाने पेश किए।

वहीं इसके बाद लोक गायिका रजनी ठाकुर ने महामाई का गुणगान करके भक्तों का भरपूर मनोरंजन किया। रजनी ठाकुर ने सर्व मंगल मांगले शिवे सर्वाथ साधिके से शुरूआत कर तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है ओ मां, मेले जाणा कालका दे मिझों भी लेई चल नाल, तेरे मंदरा ओ मेरी दातिए लागा दिलड़ू म्हारा, जय-जय भवानी गणेश पहले गणपत मनाना पड़ेगा, जे मैं होंदा दातिए मोर तेरे बागां दा, दर ते आवांगे तेरे सालों साल नी मां गाने पेश किए। इस दौरान कूपन के माध्यम से चार लक्की ड्रॉ भी निकाले गए।
संवाददाताः- जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।