शहनाई वादन व झंडा रस्म के साथ शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का भव्य आगाज

Grand opening of Shardiya Navratras in Shaktipeeth volcano with Shehnai playing and flag ceremony
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्र मेले आज सोमवार से शुरू हो गए हैं। पहले दिन सुबह 5 बजे से ही दरवार के कपाट भक्तो के लिए खोल दिये गए

ज्वालामुखीः शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्र मेले आज सोमवार से शुरू हो गए हैं। पहले दिन सुबह 5 बजे से ही दरवार के कपाट भक्तो के लिए खोल दिये गए। शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। 6 बजे सुबह आरती के बाद श्रद्धालु व स्थानीय लोग दर्शन के लिए जा सके और नवरात्रि व जागरण करने वाले माता की ज्योति अपने साथ लेकर गए। मेले के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइट्स व फूलों से सजाया गया है।

पुजारी महासभा प्रधान पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि आज से शारदीय नवरात्रों का भव्य आगाज हो गया है जोकि 04 अक्टूबर तक चलेगा। पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियो के दर्शन किये और माता की ज्योति लेकर घरों में स्थापित की हैं। वहीं मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार विचित्र सिंह ने बताया कि मन्दिर प्रसाशन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं और श्रद्धालुओं के लिए हर व्यवस्था बेहतर बनाई गई है। स्वच्छता, पानी, लंगर, मैट, टेंट आदि की व्यवस्था की गई है।

संवाददाताः पंकत शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।