उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
माउंट कार्मेल स्कूल, गगल में आज“ ग्रैंड पैरेंट्स डे”बड़ी ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक फादर मैथ्यू, फादर जॉनसन, प्रधानाचार्या सिस्टर रजीना पॉल और दादा-दादी, नाना-नानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से दादा-दादी और नाना-नानी को आमंत्रित किया था।

बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से अपने बुजुर्गों के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट किया। विद्यालय प्रबंधक फादर मैथ्यू ने ग्रैंड पैरेन्टस को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया और बच्चों को उनके“ ग्रैंड पैरेन्ट ”का सम्मान करने को कहा। उन्होंने साथ में बच्चों के“गैड-पैरेन्टस”से यह आग्रह किया कि वह बच्चों को आवश्यक लाड-़प्यार दें। बच्चों के “ग्रैंड पैरेन्ट्स्” ने इस अवसर पर कहा कि हम बच्चों की छोटी-छोटी बातों में ही अपनी दुनिया देखते हैं।
संवाददाता : अंकित वालिया





