तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

Grand Parents Day celebrated at Tripta Public Senior Secondary School Chalwara
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली के अंतर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमे किंडरगार्डन सेक्शन के बच्चों के सभी ग्रैंड पेरेंट्स दादा-दादी को स्कूल में आमंत्रित किया गया। विद्यालय में चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल एवं विधालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा स्वागत किया गया।

उसके उपरांत किंडरगार्डन सेक्शन द्वारा आए हुए बच्चों, दादा- दादी अनेक प्रकार की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें म्यूजिकल चेयर रेस, जलेबी रेस, रसाकशी, बैलून फुलाना, मटकी फोड़ ,लेमन और स्पून रेस आदि अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमे आए हुए सभी ग्रैंड पेरेंट्स ने बड़ी हर्षोल्लास से इनमें भाग लिया और खूब आनंद लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के तीन जिलों में शुरू हुई जियो की 5जी सेवा,एक साल तक फ्री सेवाओं की मांगः मुख्यमंत्री

प्रधानाचार्य राकेश राणा ने अपने संदेश में कहा कि आजकल की भागदौड़ के जीवन में ग्रैंड पेरेंट्स का विशेष योगदान है। पेरेंट्स बच्चों के लिए अच्छे मार्गदर्शक है। बच्चों को वह अपने अनुभव से बहुत कुछ सिखा देते है। वह बच्चों को अच्छे संस्कार देते है और उन्हे जीवन में कैसे आगे बढें का संदेश देते है।

इस लिए बच्चों के जीवन में दादा-दादी का विशेष योगदान है। बच्चों को अपने ग्रैंड पेरेंट्स से उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो उन्होंने जीवन में संघर्ष किया। उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। अंत में आए हुए समस्त ग्रैंड पेरेंट्स को सम्मानित करते हुए विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल एवं प्रिंसिपल राकेश राणा द्वारा धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय किंडर गार्डन सेक्शन का स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाताःचैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।