ज्वालामुखीः डीएवी भड़ोली स्कूल में दो दिवसीय 20 व 21 अक्टूबर राज्यस्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का शुभारम्भ राष्ट्रीय गान से किया गया और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एआरओ एचपी जॉन डी वीके यादव ने शिरकत की और उन्होंने प्रतियोगिता का फर्स्ट मूव चला और प्रतियोगिता का आगाज किया।
प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुष्छ देकर उनका स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस विशेष अवसर पर डीएवी आलमपुर के प्रिंसीपल विक्रम सिंह, प्रिंसिपल देहरा राकेश चंद्र विद्यालय के चेयरमैन डॉ. ओपी सोंधी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : चिंतपूर्णी में हंगामाः गोलीकांड के बाद लोगों ने फूंके प्रवासियों के आशियाने
इस प्रतियोगिता में जॉन शिमला, पालमपुर, मंडी, सोलन, ऊना की टीमों ने अपना प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में चीफ ऑर्बिटर कृष्णचंद, डिप्टी आर्बिटर विपन कुमार और आर्बिटर अनूप शर्मा, सारिका ठाकुर और नैंसी पटियाल रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले कल होंगे और प्रतियोगिता का समापन भी किया जाएगा।
मुख्यातिथि एआरओ एची जोन वीके यादव ने बताया कि आज स्टेट चेस टूर्नामेंट का आगाज भड़ोली में हुआ है जिसमें प्रदेश के पांच क्लस्टर की बॉयज व गर्ल्ज की टीमें हिस्सा ले रही हैं, कल फाइनल रिजल्ट के बाद हिमाचल डीएवी की टीम का चयन होगा जोकि नेशनल में हिमाचल का प्रतिनधित्व करेगी।
ज्वालामुखी ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।