एक मांग पूरी करने के लिए आभार व दूसरी मांग के लिए लगाई गुहार!

Gratitude for fulfilling one demand and pleading for another demand!
पंचायत सचिवों को छठे वेतन आयोग का लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है

डाडासीबाः हिमाचल प्रदेश जिला परिषद कैडर पंचायत सचिव संघ के राज्य अध्यक्ष अमित जसरोटिया तथा राज्य प्रवक्ता विजय ठाकुर ने यहां जारी प्रेस व्यान में कहा कि जिला परिषद कैडर पंचायत सचिव संघ की मांग पर पंचायती राज विभाग ने पंचायत सचिवों को छठे वेतन आयोग का लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे पंचायत सचिवों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को छठे वेतन आयोग का लाभ उन कर्मचारियों की तरह मिलना चाहिए जैसा कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को दिए जाने का ऐलान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः PM की रैली में मंडी पुलिस के इंतजामों की खुली पोल

संयुक्त व्यान में अमित जसरोटिया और विजय ठाकुर ने कहा कि पंचायत सचिव संघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा विभागीय अधिकारियों का आभारी है लेकिन अभी भी जिला परिषद कैडर के पंचायत सचिवों की विभाग में विलय की मांग को पूरा नहीं किया गया है जिसके लिए पंचायत सचिव पिछले 22 वर्षों से संघर्षरत हैं।

उन्होंने कहा कि संघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करता है कि आचार संहिता लगने से पूर्व जिला परिषद कैडर के पंचायत सचिवों की विभाग में विलय संबंधी मांग को अविलंब पूरा करें। कैडर के पंचायत सचिवों को प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को अवश्य पूरा करेंगे।

ब्यूरो डाडासीबा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।