मुआवजा मिलने पर भूमि मालिकाें ने विधायक का जताया आभार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग रेस्ट हॉउस में सर्कुलर रोड बाहौट में अधिग्रहित जमीन के 140 भूमि मालिकों को 7 करोड़ 64 लाख 72 हजार 612 रुपए का मुआवजा दिलवाया गया। यह मामला दशकों से लंबित पड़ा हुआ था। भूमि मालिकों ने मुआवजा मिलने पर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, भू-अधिग्रहण अधिकारी जसपाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया। वहीं, दूसरी ओर चालक परिचालक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रधान उमेश शर्मा पुत्र केशव शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रूपए का चेक व्यक्तिगत तौर पर विधायक को भेंट किया गया। इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार इस वैश्विक कोरोना महामारी में बेहतरीन कार्य किए है।

चाहे बात प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने की हो या फिर बाहर से आने वाले हिमाचलियों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में ठहरने की बात हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में देश व प्रदेश में कोई भी बाजूद नहीं है। कांग्रेस पार्टी एक बिखरे हुए पन्नों की तरह है और कांग्रेस के नेता हताश होकर झूठी बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं।