उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
नगर परिषद कांगड़ा के मैदान में इस बार धूमधाम से दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय आज नगर परिषद कार्यालय में दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया। इस मौक पर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव के आयोजन पर बनने वाले पुतले जहां 50 फुट ऊंचे बनाए जाएंगे। वहीं पुतलों में भारी भरकम आतिशबाजी भी डाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कारीगरों को इन पुतलों के बनाने के लिए बुलाया गया है। इस मौका पर कमेटी के सदस्य रमेश महेशी, नरेंद्र त्रेहन, सौरभ चौधरी, संजय कोच राकेश मेहरा, मुकेश मेहरा, जीतू एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा