नगर परिषद जोगिंद्रनगर में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना शुरू

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर 

मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के लोगों को वर्ष में 120 दिन रोजगार गारंटी मुहैया करवाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को जोगिंद्रनगर शहरी क्षेत्र में शुरू कर दिया गया। इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के 94 लोगों को जॉब कार्ड जारी किये गए हैं जिनमें से 57 लोगों ने कार्य भी शुरू कर दिया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए नगर परिषद जोगिन्दर नगर के कनिष्ठ अभियन्ता शशि भूषण ने बताया कि जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत आज पहले दिन 57 लोगों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में अब तक कुल 94 लोगों को जॉब कार्ड दिये गए हैं, जिनमें से 57 लोगों ने कार्य करना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को एक वर्ष में 120 दिन का रोजगार मुहैया करवाना है। उन्होने बताया कि एक परिवार से केवल एक व्यक्ति को ही 120 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा तथा एक से अधिक सदस्य होने पर इसे समान भाग में बांटा जाएगा।

उन्होने बताया कि इस योजना के माध्यम से कार्यरत मजदूरों को नगर परिषद क्षेत्र में नालियों व गलियों की साफ-सफाई, घर-घर कूड़ा-कचरा एकत्रित करना, विभिन्न तरह के निर्माण कार्य जैसे सडक़ों, रास्तों इत्यादि का निर्माण एवं मरम्मत के कार्य इत्यादि करने होंगे। इस योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वाले मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित 350 रूपये प्रतिदिन की दर से दिहाड़ी दी जाएगी।