गारंटियां तो तब होंगी पूरी जब यह सरकार टिकेगीः जयराम ठाकुर

कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ किया धोखा

Guarantees will be fulfilled only when this government lasts: Jairam Thakur

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने गारंटियों को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। 300 यूनिट (300 unit) बिजली देने की बात कांग्रेस ने की थी लेकिन अब इन गारंटियों को पांच सालों में पूरा करने को कह रहे हैं यह तब होगा जब इनकी सरकार चलेगी क्योंकि कांग्रेस सरकार ने ऐसी परिस्थितियां निर्मित कर दी है जिससे इनके खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है जिसके लिए भाजपा जिम्मेदार नहीं होगीं।

वन्ही वाटर सेस बिल का समर्थन करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वाटर सेस हरियाणा (Hariyana)  और पंजाब के पानी पर नहीं है इसे समझने में कोई गलती हुईं है लेकिन सरकार ने जो यह निर्णय लिया है इसे लागू करना व्यवहारिक नहीं है क्योंकि जिन राज्यों ने इसे लागू किया है वहां भी लंबे समय से यह पेचीदगियों में फंसे रहे है ऐसे में हिमाचल में यह कैसे लागु होगा इन प्रश्नों का सरकार को जवाब देना होगा। इसके लागु होने से छोटे हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट पर भी असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में आए भूकंप के बाद MC शिमला अलर्ट, कई इमारतें खाली कराने के नोटिस जारी

वहीं राहुल गांधी को सज़ा के मामले पर जयराम ठाकुर (Jairam Thakur)  ने कहा कि कोर्ट ने राहुल गांधी को सज़ा और जमानत दी है। इससे पहले भी राहुल गांधी और उनका परिवार अनेक मामलों में जमानत पर चल रहा है। आज जब सज़ा का फ़ैसला हुआ है तो सदन में इसका जिक्र होने से कांग्रेस सरकार को क्या आपत्ति है यह तो कोर्ट का निर्णय है। कांग्रेस बेवजह भाजपा को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहरा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।