एडस की रोकथाम के लिए डीडीएम साई कॉलेज में किया गया गेस्ट लेक्चर का आयोजन

एडस की रोकथाम के लिए डीडीएम साई कॉलेज में किया गया गेस्ट लेक्चर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
डीडीएम साई कॉलेज कल्लर जलाड़ी में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसके अतिथि प्रवक्ता राज कुमार जो कि एड्स परामर्श दाता आईसीटीसी सेंटर सिविल हॉस्पिटल नादौन से आए हुए थे। उनके लेक्चर का मुख्य विषय एडस की रोकथाम रहा।

उन्होने कहा कि एडस आज भी हमारे समाज में भयानक रुप लिए हुए है। यह ऐसी बीमारी है जिससे पीड़ित व्यक्ति जीने की उम्मीद खोकर मरने की राह देखने लगता है। इसलिए हम सभी को एड्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। अभी तक एड्स के लिए कोई उपचार उपलब्ध नहीं है।

यह खबर पढ़ें: नेहरू युवा केंद्र द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इसके लिए सही उपचार और सहयोग से एड्स से ग्रसित व्यक्ति लम्बा और स्वस्थ जीवन जी सकता है और ऐसा करने के लिए आवश्यक है कि उचित उपचार लिया जाए और किसी भी सम्भावित दुष्परिणाम से निपटा जाए। इस मौके पर कालेज के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपिल, प्रधानाचार्य, समस्त स्टॉफ सदस्य व कालेज के डीएलएड व बीएड के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।