हिमाचल : नगर परिषद की बैठक में गुंजा स्ट्रीट लाइट का मुद्दा

रवि ठाकुर। हमीरपुर

 

नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक वीरवार को नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने की। बैठक के दौरान स्ट्रीट लाइट की खराबी का मुद्दा खूब गर्माया।

इसके अलावा टेंडर अवार्ड होने के बावजूद कई कार्य धरातल पर शुरू न होने पर भी पार्षदों ने रोष व्यक्त किया तथा यह निर्णय भी लिया गया कि अब नगर परिषद के तहत किसी भी ठेकेदार को दो से अधिक कार्य एक समय में आवंटित नहीं किया जाएंगे। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देख रही कंपनी को नोटिस देने का भी निर्णय लिया गया है ताकि शहर में खराब चल रही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।


नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है। सभी पार्षदों ने अपने वार्ड से संबंधित समस्याएं इस बैठक में रखे हैं तथा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब एक समय में नगर परिषद हमीरपुर के तहत ठेकेदारों को दो से अधिक कार्य आवंटित नहीं किए जाएंगे ताकि कार्य समय पर पूरे किया जा सके और टेंडर अवार्ड होने के बाद कार्य में किसी भी तरह की कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट में खराबी की समस्या पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है तथा निर्णय लिया गया है कि शहरी विकास विभाग निदेशालय को इस बाबत पत्र लिखा जाएगा तथा कंपनी को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके।