गुरमीत प्रचार ट्रस्ट एवं भाई घनईयां सोसाइटी द्वारा कोरोना काल के बाद नालागढ़ अस्पताल में फिर शुरू किया लंगर सेवा

Gurmeet Prachar Trust and Bhai Ghanaiyan Society resumed langar service at Nalagarh Hospital after the Corona period
गुरमीत प्रचार ट्रस्ट एवं भाई घनईयां सोसाइटी द्वारा कोरोना काल के बाद नालागढ़ अस्पताल में फिर शुरू किया लंगर सेवा

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ अस्पताल में गुरमीत प्रचार ट्रस्ट एवं भाई घनईयां सेवा सोसाइटी द्वारा मरीज़ों के साथ आने वाले लोगों के लिए फ्री लंगर सेवा की शुरुआत की। आपको बता दें कि ट्रस्ट द्वारा पहले भी अस्पताल में फ्री लंगर सेवा लगायी जाती थी, परंतु कोरोना महामारी के दौरान यह सेवा बंद कर दी गई थी।
अब जब कोरोना के केस हिमाचल में नाममात्र रह गए है, तो ट्रस्ट द्वारा दोबारा लंगर सेवा की शुरुआत कर दी गई है। फ्री लंगर सेवा का शुभारंभ एसडीएम दिव्यांशु सिंगल द्वारा किया गया, इसे मौक़े पर बीएमओ मुक्ता रस्तोगी भी उपस्थित रही। ट्रस्ट के मैम्बर महेंद्र सिंह ने बताया की मरीज़ों के साथ आने वाले लोगों को खाने के लिए काफ़ी परेशानियां आ रही थी, लंगर सेवा से उन्हें काफ़ी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : सूबेदार राजिन्द्र मन्हास की मौत से श्रीमणिमहेश लंगर दल व प्रेस क्लब में शोक की लहर

उन्होंने लोगों से अपील की। वह भी अपना जन्मदिन लंगर सेवा में अपना योगदान देकर मनाये। उन्होंने कहा कि मानव जाती की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। वहीं बीएमओ मुक्ता रस्तोगी ने बताया की कोरोना के बाद फ्री लंगर सेवा ट्रस्ट द्वारा दोबारा शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि मरीज़ों के लिए ख़ाना अस्पताल द्वारा रोज़ाना दिया जाता है। परंतु मरीज़ों के साथ आने वालों के खाने के लिए कोई सुविधा नहीं थी। ट्रस्ट द्वारा लंगर सेवा की शुरुआत से काफ़ी लोगों को खाने की सुविधा मिलेगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।