उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर के भोटा में 19 वीं बटालियन दी डोगरा रेजिमेंट का 39 वाँ स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रथम पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का अयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश भर से पूर्व सैनिको ने हिस्सा लिया और अपने पुराने दिनों को याद कर अपने डोगरा रेजिमेंट के लोगों से मिली। डोगरा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज पुराने साथियों के साथ मिलकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि 19 वीं बटालियन दी डोगरा रेजिमेंट का 39 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश से यहां पर पूर्व सैनिक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि डोगरा रेजीमेंट के सैनिकों ने देश सेवा में अपना सर्वोच्च योगदान दिया है।
यह भी पढ़ेंः फ्रेशर पार्टी में अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिग की छात्राओं ने जमाया रंग
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबेदार मेजर ऑनररी जगदेव शर्मा, कैप्टन अश्वनी कुमार शर्मा ,हवलदार इंद्रपाल व उनके सुपुत्र शुभम कुमार, सूबेदार राजीव कुमार, कैप्टन सुभाष ठाकुर, कैप्टन दिलीप सिंह, हवलदार जगदीश कुमार, हवलदार मनीष कुमार, नायक सुनील कुमार, नायक प्रेम लाल, राकेश सिंह, राकेश कुमार ढटवालिया, चमन लाल, देश राज, कली राम ठाकुर, तारा नन्द पटियाल, रणजीत लाल, भीम सिंह, संतोष कुमार, संजीव कुमार, शमशेर सिंह, दामोदर दत्त शर्मा, इंद्रपाल, मंजीत सिंह, राजेश शर्मा,दिनेश कुमार,सुनील कुमार, बीरबल सिंह व अन्य पूर्व सैनिकों ने शिरकत की।