हमीरपुर में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष पर निकाली गई शोभायात्रा

Hamirpur: Procession taken out on the occasion of 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष पर गांधी चौक हमीरपुर से आर्य समाज मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में आर्य समाज के साथ-साथ डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभा यात्रा के दौरान नन्हें मुन्नों के साथ आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने बैंड बाजों के साथ जयंती में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ेंः चोरी के मामले में सुल्तान सिंह को जवाली कोर्ट में किया गया पेश

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के दौरान डीएवी के प्रिंसीपल विश्वास शर्मा ने कहा कि दयानंद सरस्वती पूरे राष्ट्र के लिए विश्व गुरू है और उनकी जयंती के मौके पर डीएवी स्कूल के छात्रों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि आज महर्षि दयानंद सरस्वती के बताए गए रास्तों पर चलने के लिए आवाहन किया गया है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।