हमीरपुरः कचरे का निपटारा करने वाली मशीन का हुआ ट्राइल

Hamirpur: Trial of garbage disposal machine

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

नगर परिषद हमीरपुर के कचरा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी में बुधवार को प्लास्टिक एंड गार्बेज वैनिश मशीन का ट्राइल किया गया। इस मौके पर नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी पदाधिकारी और कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह हाईटेक मशीन कचरे का बेहतर निष्पादन करेगी जिससे पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी। लाखों रुपए की लागत से इस मशीन को स्थापित किया गया है।

कंपनी परमजीत डढवालिया ने बताया कि इस मशीन से कूड़ा निष्पादन करने में आसानी रहेगी और पर्यावरण को भी इस मशीन से लाभ मिलेगा। वहीं ऊना से पॉल्यूशन बोर्ड जेई अमित भारती ने बताया कि गार्बेज मशीन से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मशीन का ट्रायल हमीरपुर में किया जा रहा है। इसका सफल परीक्षण होने के बाद इसे नगर परिषद हमीरपुर में स्थापित किया जाएगा। इस मशीन की टेस्टिंग ली जा रही है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में चलती रहेगी हिमकेयर योजना, सरकार सुविधाओं में करेगी सुधार

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस मशीन को स्थापित किया गया है। यह अत्याधुनिक मशीन है। जिसके जरिए कचरे का निष्पादन किया जाएगा। इस मशीन के जरिए प्लास्टिक और अन्य रिसाइकिल होने वाले कचरे का निष्पादन किया जा सकता है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।